बिलासपुर
कोरोना वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर जारी करने की मांग पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य शासन से 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने कहा है।
अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे की ओर से मई माह में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें कोरोना वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर जारी करने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया कि देश में सिर्फ दो कंपनियां टीका बना रही हैं। पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण टीकाकरण का काम पिछड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 90 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है, जबकि जनवरी से लेकर 21 मई तक केवल 50 लाख 82 हजार लोगों को टीका लगाया जा सका। टीकाकरण की यही रफ्तार रही तो सभी को वैक्सीन लगाने में 2 साल लग जाएंगे, जबकि कोरोना की तीसरी लहर सितंबर या अक्टूबर माह में आने की संभावना है। इस बार यह आशंका भी जताई गई है यह लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है। ऐसे में अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी वैक्सीन के लिये ग्लोबल टेंडर जारी किया जाना चाहिये। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य शासन को 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने कहा है।