महापौर से बदसूलकी, आरक्षक लाईन अटैच

बिलासपुर
सड़क के मध्य खड़े होकर वाहनो की जाच कर रहे आरक्षक को महापौर के साथ बदसलूकी करना भारी पड गया। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तत्काल आरक्षक को लाईन अटैच कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम महापौर रामशरण शरण यादव शुक्रवार की सुबह जब निकले तो आरक्षक मनीष सिंह बीच सड़क में खडे होकर वाहनों की जांच कर रहा था जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया। ये सब देखने के बाद महपौर यादव ने आरक्षक को समझाईश दी तो आरक्षक भड़क गया और महपौर से ही दुर्व्यवहार करने लगा। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल को मिली उन्होने फौरन आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया।