नई दिल्ली
लॉकडाउन के दौरान बेशक आप घर से बाहर नहीं जाते लेकिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से निकलने वाली रेज और दूसरे कारणों की वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं. ऐसे में आपको बालों को घर पर ही स्पेशल थेरेपी दे सकते हैं. आज हम आपको घर पर कलौंजी का तेल बनाने का तरीका बता रहे हैं. कलौंजी का तेल झड़ते-टूटते बालों की समस्या को दूर करने के अलावा पतले बालों को घने भी बनाता है.
कलौंजी के तेल में क्या है गुण
कलौंजी के तेल में निगेलोन और थायमोक्विनोन मौजूद होते हैं। सिर से निकलने वाला प्राकृतिक तेल यानी सीबम आपके सिर को नमीयुक्तक रखता है। लेकिन कई लोगों में इसका उत्पालदन कम होता है, जिससे बाल रूखे बन जाते हैं। ऐसे में कलौंजी का तेल सिर की त्वलचा को नमी पहुंचाकर बालों की कंडीशनिंग करता है। कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से सिर की रक्षा करती है। यदि आपको रूसी की समस्यां है, तो यह तेल उसमें भी बेहद असरदार साबित होता है।