कर्नाटक सरकार ने 14 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, रहेगी कड़ी पाबंदी

 बेंगलुरु
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण केसों पर अब तक लगाम नहीं लग पाया है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियों को बढ़ा दिया है। लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब राज्य में कोरोना संक्रमण दर और मृत्यु दर में ऊंची बनी हुई है।

सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि सरकार कुछ पाबंदियों में राहत देना चाहती थी। मुख्यमंत्री और कुछ वरिष्ठ मंत्री 7 जून के बाद अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने के पक्ष में थे, क्योंकि मई के मुकाबले केसों में 65 फीसदी की गिरावट आई है।

हालांकि, राज्य के कोविड पैनल के विशेषज्ञों का विचार था कि लॉकडाउन को कम से कम एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि अधिकतर जिलों में संक्रमण दर अभी भी 15 फीसदी के आसपास है। टेक्निकल अडवाइजरी कमिटी ने सरकार से कहा था कि पाबंदियों में राहत के लिए संक्रमण दर 5 फीसदी से और प्रतिदिन आने वाले केसों की संख्या 5 हजार से कम होनी चाहिए।