लापता युवक को ढूंढने पहुंची उत्तरप्रदेश की जीआरपी पुलिस

बिलासपुर
बिहार के गया जिले के लापता युवक का बिलासपुर में लोकेशन मिलने पर गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय जीआरपी चौकी की टीम बिलासपुर जीआरपी थाने पहुंचकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी देते सहयोग मांगा। रेलवे परिक्षेत्र में युवक को देखे जाने की पुष्टि भी हुई है।

दीनदयाल उपाध्याय जीआरपी चौकी की टीम प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार व आरक्षक रविशंकर यादव ने बताया कि रोहित कुमार बिहार का निवासी है और मार्च 2020 से वह लापता हैं और वह युवक बोल नहीं पाता। जांच के दौरान उसका लोकेशन बिलासपुर में मिला था। इसी के तहत नवंबर में वह बिलासपुर पहुंचे थे, पर वह नहीं मिला। अब फिर से लोकेशन बिलासपुर में मिल रहा है। इसी को देखते हुए गुरुवार की सुबह एक बार फिर उसकी तलाश में बिलासपुर पहुंचे है। घटनाक्रम की जानकारी बिलासपुर जीआरपी थाने को देने के बाद थाने का स्टाफ लापता युवक को ढूंढने में मदद कर रही है। स्थानीय थाने में भी इसकी जानकारी दी गई है, ताकि युवक से संबंधित कोई भी सूचना मिलती है तो टीम उस तक पहुंच सके। चौकी की टीम ने बताया कि रेलवे क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के आसपास उसे देखा गया था। आसपास के लोगों ने इसकी पुष्टि भी की है। इसी के आधार पर रेलवे क्षेत्र में टीम युवक की तलाश करती रही। इसके साथ ही स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज में खंगाला जा रहा है, ताकि किसी ट्रेन वह इधर- उधर गया हो तो उसकी पुष्टि हो सके। हालांकि टीम को अभी तक किसी तरह की सफलता नहीं मिली है।