जेसीआई वामा की पूर्व अध्यक्षा माला सचान नहीं रहीं

रायपुर
जेसीआई वामा महिला विंग की पूर्व अध्यक्षा माला सचान का बुधवार 2 जून को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। वे पुष्पेंद्र सचान की धर्मपत्नी थीं। सरल व हंसमुख स्वभाव की माला जेसीआई में काफी सक्रिय सदस्य थी और महिलाओं की उत्थान के लिए उन्होने कई सारे प्रोजेक्ट पर काम किए। मूलत: उनका गृह शहर इंदौर(एमपी) था और उनका अंतिम संस्कार भी वहीं हुआ। उनके निधन पर जेसीआई की सभी ईकाईयों की ओर से शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।