रायपुर
सांसद सोनी एवं पूर्व जि.प. अध्यक्ष बजाज ने महामाया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया, जोबा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन, वृक्षारोपण, फेस मास्क वितरण, कोरोना मुक्ति यज्ञ एवं पर्यावरण दूतों का सम्मान कर वैक्सीनेशन का दिया संदेश |
भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श ग्राम सुंदरकेरा पहुंचने पर सांसद सुनील सोनी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज एवं अन्य भाजपा नेताओं का ग्रामवासियों ने बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होने महामाया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण एवं जोबा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया तथा तालाब किनारे वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात ग्रामवासियों द्वारा आयोजित कोरोना मुक्ति यज्ञ में शामिल हुये तथा उपस्थित जनसमुदाय को फेस मास्क वितरित किया।
इस अवसर पर सांसद सोनी ने पर्यावरण दूतों का सम्मान किया। सोनी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, कुछ लोग षडयंत्र पूर्वक कोरोना वैक्सीन के खिलाफ भ्रम पैदा करने का पाप कर रहें है, ये लोग समाज के दुश्मन है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन के प्रति गंभीर नही है अतः हमें अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुए टीका लगवाना है। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि मोदी सरकार ने गाँव, गरीब और किसानों के हित को सर्वोपरि मानकर सबके विकास एवं उत्थान को प्राथमिकता दी है। मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष नवापारा भारतीय जनता पार्टी उमेश यादव, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष नत्थुराम साहू, चेतन साहू मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, नवल साहू महामंत्री भाजपा मंडल नवापारा, संचित तिवारी अध्यक्ष युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण, अखिलेश ठाकुर महामंत्री भाजपा मंडल नवापारा, नागेंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवापारा, सरपंच श्रीमती किरण साहू, उपसरपंच भुनेश्वर साहू व पंचगन चंद्रहास साहू, अश्वनी साहू, धीरू साहू, हरि साहू, चंद्रहास पटेल, मनीष साहू, अनिल साहू, टीकाराम पटेल ग्राम विकास समिति संरक्षक, गोवर्धन यादव गोठान समिति अध्यक्ष, श्रीराम साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जय महामाया स्व सहायता समूह सचिव ज्योति साहू, ममता साहू, प्रेमिन बया, ग्राम मंदसौर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश देवांगन, राजाराम साहू, दिलीप देवांगन, रामानंद साहू, सेवाराम यादव सरपंच ग्राम सुंदरनगर के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।














