टोक्यो
ओलंपिक में भाग लेने वाले जापान के खिलाडि़यों का कोराना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया गया। जापान की ओलंपिक समिति ने बताया कि इस अभियान के पहले दिन प्रशिक्षण स्थलों पर लगभग 200 खिलाडि़यों को टीका लगाया गया। टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने कहा है कि ओलंपिक में भाग लेने के लिए टीकाकरण की जरूरत नहीं है। आइओसी ने हालांकि सभी एथलीटों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया है।