भिलाई
मुस्लिम कब्रिस्तान इन्तेजामिया कमेटी भिलाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विधायक भिलाई देवेंद्र यादव और कलेक्टर दुर्ग सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से मिलकर उइन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें कब्रिस्तान भिलाई के रुके हुए विकास कार्य को तत्काल पूरा करने की मांग की गई।
इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने भरोसा दिलाय कि छत्तीसगढ़ शासन से राशि उपलब्ध कराने के साथ कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं कलेक्टर ने भी उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। कमेटी ने विधायक व कलेक्टर को बताया कि निगम के जोन क्रमांक-2 के अंतर्गत वार्ड-19 के अंतर्गत कब्रिस्तान विकास कार्य की तकनीकी स्वीकृति 14 जुलाई 2017 को प्रदान की गई थी। तकनीकी स्वीकृति के बाद छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा गया। कमेटी ने नगरीय प्रशासन मंत्री व प्रभारी मंत्री जिला दुर्ग व शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर राशि उपलब्ध कराने की मांग की थी।
नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से 26 जनवरी 2020 को विधिवत संगे बुनियाद (आधारशिला) रख कर विकास कार्य प्रारंभ कर दिया गया। अधिकृत एजेंसी द्वारा कब्रिस्तान के भीतर कब्रों तक पहुंच मार्ग पर पेवर लगाने का काम शुरू किया गया, जो अभी तक अधूरा है। कब्रिस्तान में मैय्यत दफन करने जाने वाले शोकाकुल परिजनों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण समाज में काफी आक्रोश है।
कमेटी ने बताया कि कब्रिस्तान में बाउंड्रीवॉल छोटी जोने के कारण मवेशी व असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कमेटी ने बताया कि शासन द्वारा कब्रिस्तान के विकास कार्य हेतु 92.62 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। इसमें से प्रथम किस्त में 19.56 लाख रूपए ही नगर निगम भिलाई को प्रदान किए गए। यहां स्वीकृत कार्यों में कब्रिस्तान के भीतर पहुंच मार्ग में पेवर ब्लाक लगाने, उचित प्रकाश व्यवस्था, 5 एकड़ में फैले हुए कब्रिस्तान में बाउंड्रीवॉल का निर्माण, वुजू खाना का निर्माण और कब्र खोदने वाले गोरकुन के आवास का निर्माण शामिल है। कमेटी ने मांग की है कि शेष राशि उपलब्ध करा कर रुके हुए विकास कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुस्लिम कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी के सदर शमशीर कुरैशी, अब्दुल वहीद, मिर्जा मुकीम बेग, मोहम्मद राशिद, आमिर अहमद, मोहम्मद समी अशरफी, खुर्शीद आलम, अब्दुल हफीज, अमीन, फिरोज और जफर अहमद मौजूद थे।