कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान, टीका लगाने प्रेरित

भिलाई
डॉक्टर अंबेडकर संस्कृतिक भवन सेक्टर-6 में कोरोना योद्धा डॉक्टरों ने कोरोना महामारी के दौरान अपने सहयोगी संस्थाओं और साथियों का सम्मान एक समारोह आयोजित कर किया। इंडियन अंबेडकराइट डॉक्टर फेडरेशन (आईएडीएफ) छत्तीसगढ़ के चेयरमैन डॉ उदय कुमार ने अपनी टीम के साथ समस्त सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया। इन सहयोगी संस्थाओ में भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई के अध्यक्ष नरेंद्र खोबरागड़े और  पूरी टीम  उपस्थित थी।

कोरोना आपदा में आवश्यक मेडिकल उपकरण प्रदान करने के लिए संस्था का सम्मान किया गया। यूथ फॉर अंबेडकरिज्म भिलाई के संयोजक सुभाष बनसोड़कर के साथ पूरी युवाओं की टीम भी इस समारोह में उपस्थित थी। कोरोना में जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन और कच्चा राशन साथ ही मेडिकल किट को विषम परिस्थिति में आम जनता तक पहुंचाने  की सेवा देने के कारण उनका सम्मान किया गया। समता सुरक्षा सेना दुर्ग के सदस्य डॉ अरविन्द चौधरी और अनिल जोग के नेतृत्व में शामिल हुए। इनका भी सम्मान कोरोना महामारी के दौरान राशन बांटने तथा मेडिकल कैंप लगाने के लिए किया गया। अंबेडकर नगर उरला दुर्ग के अध्यक्ष बबलू चौरे व उनके साथियों का सम्मान सामाजिक कार्यों के लिए किया गया। इन्होंने भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा प्रदान किए गए गए- पल्स आॅक्सीमीटर तथा थमार्मीटर  का समाज हित में उपयोग कर आस-पड़ोस के लोगों का तापमान और आॅक्सीजन लेवल चेक करके डॉक्टरों से आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने में योगदान दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेल एसटी एससी एसोसिएशन के चेयरमैन सुनील रामटेके और विशेष अतिथि आसंदी से प्रसिद्ध फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ एडी बनर्जी तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक गणवीर ने शिरकत की। मुख्य अतिथि सुनील रामटेके ने सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया और अपने आशीर्वचन के रूप में उनसे हमेशा, हर मुसीबत में साथ रहकर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर अशोक गणवीर और डॉक्टर ए डी बनर्जी ने इस दौरान कोरोना से बचने के उपाय भी बताएं और सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वैक्सिंनैशन के बाद भी मास्क सैनिटाइजेशन की महत्ता को बताया। धन्यवाद ज्ञापन में प्रेरणा धाबरडे ने सभी संस्थाओं , उपस्थित  गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया। विशेष आभार दानदाताओं के प्रति प्रकट किया गया जिन के सहयोग से यह कठिन कार्य पूरा हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ फरहाना परवीन, डॉ धर्मेन्द्र कुमार और डॉ लितेश तुमाने ने किया। अंत में संजय मेश्राम और डॉक्टर ए डी बनर्जी ने छत्तीसगढ़ी गीत- मोर संग चलो जी, मोर संग चलो गा के माध्यम से संगठन को और मजबूत करने की बात कही। सुभाष बनसोड़कर  ने  भगवान बुद्ध की गरिमा और महत्ता से महकता गीत ओ मानव तू मुख से बोल बुद्धम शरणम गच्छामि  गीत गाकर पूरे समारोह में समा बांध दिया।