स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स से करेंगे संवाद

भोपाल

कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्करों ने जनता की सेवा की है, उनके मोटिवेशन के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 2 जून को अपरान्ह 12 बजे वर्चुअल संबोधित करेगें और उनके साथ 'हम होंगे कामयाब' गीत गाकर उनका उत्साहवर्धन करेगें।

संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो बसंत कुर्रे ने प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के वर्चुअल संबोधन में अधिकतम 10 स्टॉफ के साथ जिले के एन.आई.सी. स्टूडियो से शामिल होने के निर्देश जारी किये हैं। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंट लाईन वर्कर वेबकास्ट लिंक webcast.gov.in/mp/nhm के माध्यम से शामिल होंगे।