पटना
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान बच्चों को संक्रमण से बचाव व इलाज के लिए 27 ज़िलों में बच्चों का 10 बेड का आईसीयू बनेगा। ये आईसीयू जिला अस्पताल या संबंधित जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी ज़िलों में 10 से 20 बेड का सीपीसीयू (कंप्रिहेंसिव पीडियाट्रिक केयर यूनिट) बनाये जाएंगे। इसके लिए दो माह का समय निर्धारित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की हाल ही में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की। बैठक में तीसरी लहर के दौरान राज्य में बच्चों को कोरोना से बचाव और तैयारियों को लेकर विमर्श किया गया और कार्ययोजना तैयार की गई।















