रायपुर। बेमेतरा नगरपालिका के लिए निर्वाचित भाजपा के तेज तर्रार युवा नेत्री पार्षद नीतू कोठारी पार्टी से निकाले जाने व क्रास वोटिंग का आरोप लगाये जाने के आरोप से काफी व्यथित हैं। उन्होने दो टूक कहा कि आरोप पूरी तरह गलत हैं वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले को चुनौती देते हुए पार्षद के पद से ही इस्तीफा दे दिया है। वे सत्ता के लालच अथवा पैसे के चलते पार्षद नहीं बनी थी। वे लोगों के बीच सेवा कार्य करते रहेगी। आरोप साबित कर दिखायें पार्टी नेता,राजनीति का यह घिनौनापन वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। नीतू के इस चुनौती पर भाजपा नेताओं ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है,वहीं बेमेतरा की राजनीति में इस बात की चर्चा है कि यह गलत फैसला भाजपा को ही उल्टा पड़ गया।
दो दिन पहले ही भाजपा संगठन मंत्री पवन साय के हवाले से निष्कासन का पत्र जारी हुआ था जिसमें अन्य पार्षदों के साथ नीतू का भी नाम था। हालांकि अन्य पार्षदों ने अभी चुप्पी साध रखा है। गौरतलब है कि बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के समय पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध क्रास वोटिंग करने हेतु उपाध्यक्ष सहित पांच पार्षदों को पार्टी से निष्कासित का आदेश जारी किया गया था।
प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नबीन के बेमेतरा प्रवास के दौरान अनुशासनहीनता की शिकायत पर उन्होंने प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जांच दल के प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप में बेमेतरा प्रवास कर शिकायत की जांच रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपने के निर्देश दिए थे। जिसके पश्चात जांच दल के द्वारा प्रदेश को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में क्रास वोटिंग कर पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनता करने का आरोप लगा।
आम जनों की किसी भी समस्या पर तत्काल काम कराने वाली बेमेतरा नगर वार्ड क्रमांक 11 के युवा पार्षद नीतू कोठारी के ऊपर पार्टी के द्वारा क्रास वोटिंग का आरोप लगाये जाने व पार्टी से निष्कासन की खबर पर खुद उनके वार्ड के लोगों को ही भरोसा नहीं हो रहा है। नीतू कोठारी ने जरा भी विलंब किए इसे अपना ही नहीं बल्कि पूरे वार्ड व अपने समर्थकों का अपमान मानते हुए पार्षद पद से ही इस्तीफा देकर भाजपा के बड़े नेताओं को सीधे तौर पर चुनौती दे दी कि साबित करें कि उन्होने क्रास वोटिंग किया है।उन्होंने बताया कि वे सत्ता का लालच अथवा पैसे के चलते पार्षद नहीं बनी थी। वह लोगों के बीच सेवा कार्य करते रहेंगी। वहीं भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिल पायी है।













