लंदन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लेकर कहा गया है कि उन्होंने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ शादी कर ली है और इस तरह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी प्रेम कहानी को मुकम्मल कर दिया। लेकिन, किसी और प्रेम कहानी की तरह ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की प्रेम कहानी में भी कई अड़चने आईं, लेकिन उन्होंने अपने प्यार को झुकने नहीं दिया। 2018 में बोरिस जॉनसन का अपनी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर से तलाक हो गया था। मरीना के साथ उनका रिश्ता पूरे 25 साल चला। लेकिन, तलाक के बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री की जिंदगी में किसी अनजान ने दस्तक दे दी है।
बोरिस जॉनसन की जिंदगी में दस्तक देने वाली कैरी साइमंड्स की एक अलग हस्ती थी। उनके पिता ब्रिटेन के बेहद प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। और खुद कैरी साइमंड्स भी 2010 में कंजरवेटिव पार्टी में शामिल हो गईं थीं और धीरे धीरे राजनीति में अपना मुकाम बनाने लगी थीं। दूसरी पत्नी से तलाक लेने के कुछ ही दिनों के बाद ब्रिटेन में ये खबर फैलने लगी थी कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री की जीवन में 'अनजान' लड़की आ गई है, लेकिन पता नहीं चल रहा था कि आखिर वो लड़की कौन है। उन दिनों बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के विदेश सचिव हुआ करते थे और अचानक एक दिन सबका ध्यान ट्वीटर पर एक लड़की की तरफ गया, जिसने बोरिस जॉनसन को लेकर बेहद खास कॉमेंट किया हुआ था। उस लड़की का नाम था कैरी साइमंड्स। जिन्होंने ब्रेक्सिट में भाषण देने के लिए बोरिस जॉनसन की शान में कसीदे पढ़े थे। कैरी साइमंड्स ने लिखा था कि 'बोरिस के भाषण को देखकर काफी अच्छा लगा है। बोरिस डिबेट के दौरान बेहद विदेश नीति पर शानदार तरीके से अपनी बात रख रहे थे'। इस ट्वीट के बाद किसी से छिपी नहीं रही है कि बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स 'काफी गहरे' दोस्त बन चुके हैं।
कैरी साइमंड्स पहले लंदन के एक बड़े स्कूल गॉडोल्फिन स्कूल के लिए काम करती थीं, लेकिन बाद में 2009 में कैरी साइमंड्स 'बैक बोरिस जॉनसन कैंम्पेन' के लिए काम करने लगी। वो इस कैम्पेन में प्रेस ऑफिसर की भूमिका में थीं जिनका काम बोरिस जॉनसनव को लंदन का मेयर बनाना था। 2009 में बोरिस जॉनसन लंदन का मेयर बनने के लिए चुनाव लड़ रहे थे और 2012 में उन्हें कामयाबी भी मिली। जिसके बाद कैरी साइमंड्स को कम्यूनिकेशन ऑफ कंजर्वेटिव कैम्पेन का डायरेक्टर नियुक्त किया, हालांकि बाद में कुछ विवादों की वजह से उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। 2018 में बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स की गहरी दोस्ती की खबरें लंदन के वेस्टमिंस्टर में लोगों की जुबान पर आ चुकी थी। 2018 में बोरिस जॉनसन को लेकर एक दिन अचानक खबर आई कि वो लंदन के रूल्स रेस्टोरेंट में एक अजनबी महिला के साथ हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रेस्टोरेंट के कोने वाली सीट पर दोनों ने करीब 2 घंटा एक साथ बिताया था और उस दौरान दो बॉडीगार्ड उनकी सुरक्षा कर रहे थे।