ओलंपियन सुशील के दो और साथियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

 नई दिल्ली 
 छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार के दो अन्य साथियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। आरोपी विरेंदर उर्फ विंदर और रोहित उर्फ करोर की तलाश में पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि ये दोनों आरोपी भी मारपीट की घटना के दौरान सुशील के साथ छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद थे। मामले में पुलिस ने अब तक सुशील समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस इन सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर घटना की कड़ियों को परत-दर-परत जोड़ने का काम कर रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि विरेंदर उर्फ विंदर और रोहित उर्फ करोर घटना वाली रात सुशील और इनके अन्य साथियों के साथ छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद थे। वारदात के बाद अन्य साथियों के साथ ये भी फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने मौके से एक आरोपी प्रिंस को दबोच लिया था, जबकि सुशील और अजय को स्पेशल सेल ने और इसके बाद असौदा-बवाना गैंग के चार अन्य बदमाशों को रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। लेकिन, ये दोनों आरोपी अब भी फरार हैं।