मुख्यमंत्री रावत ने नए आइसीयू बेड का वर्चुअल किया लोकार्पण 

देहरादून
उत्‍तराखंड सरकार लगातार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रयास कर रही है। उत्‍तराखंड मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए 30 नए आईसीयू बेड का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कोरोना काल में आइसीयू बेड की उपलब्धता से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी जिले के मरीजों को खासी राहत मिलेगी क्‍योंकि श्रीनगर में ही लोग अधिक संख्‍या में इलाज के लिए आते हैं। 

वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी इन आइसीयू बेड का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में आइसीयू, वेंटीलेटर, आक्सीजन बेड व आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। मेडिकल कालेज व जिला अस्पतालों में ये सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब इनका विस्तार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक भी किया जा रहा है।