भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में डकैत क्वीन रूपमती बन सकती हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण एक बार फिर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम कर सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल आलिया भट्ट के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में व्यस्त भंसाली का अगला प्रोजेक्ट ‘बैजू बावरा’ है और इसके लीड रोल के लिए दीपिका पादुकोण उनकी पहली पसंद हैं। यह किरदार डकैत क्वीन रूपमती का है, जो 1952 में आई ओरिजिनल फिल्म में कुलदीप कौर ने निभाया था। बताया जा रहा है कि भंसाली और दीपिका के बीच प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन हो चुकी है। हालांकि, अभी तक पेपरवर्क पूरा होना बाकी है। दीपिका इससे पहले भंसाली के साथ ‘गोलियों की रासलीला: राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ कर चुकी हैं।