गुवाहाटी
असम में चुनाव से ठीक पांच दिन पहले तमुलपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सहयोगी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के उम्मीदवार रंगजा खुंगुर बासुमतारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। अब बीपीएफ ने चुनाव आयोग से पार्टी के उम्मीदवार बदलने की अनुमति मांगी है। बीपीएफ चीफ हाग्रामा मोहिलरी ने गुरुवार को चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में तमुलपुर में फिलहाल चुनाव रद्द करने का भी आग्रह किया है।
बसुमतरी को बीपीएफ ने पश्चिमी असम में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के बक्सा जिले के तमुलपुर से चुनाव लड़ने का टिकट दिया था। वह बुधवार तक पार्टी का प्रचार करने के बाद अचानक 'गायब' हो गए। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। आपको बता दें कि पश्चिमी असम में 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी।
मोहिलरी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा, "मेरी पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवार ने पैसे लेकर और अन्य लालच में कुछ दिन पहले अपनी राजनीतिक निष्ठा को बदल दिया है। वह अब बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) पार्टी चिन्ह के तहत वोट प्राप्त करने के हकदार नहीं हैं।" आपको बता दें कि बसुमतरी ने 18 मार्च को बीपीएफ से चुनाव लड़ने के लिए अपने पर्चे दाखिल किए थे।
मोहिलरी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में आगे कहा,"स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों, चुनावी प्रक्रिया की शुद्धता और लोकतांत्रिक जवाबदेही के हित में आयोग से अनुरोध है कि बीपीएफ को तामुलपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को तुरंत बदलने और पार्टी को एक नए उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की अनुमति देने पर विचार करे।''