पणजी
गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में शुक्रवार तड़के कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत हो गई। इसके पीछे की वजह ऑक्सीजन में कमी बताई जा रही है। पिछले चार दिन में इस सरकारी अस्पताल में 75 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया। अस्पताल में मौत के संबंध में बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा पीठ भी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। राज्य सरकार ने जीएमसीएच में हालिया मौतों के असल कारणों के बारे में नहीं बताया है लेकिन उच्च न्यायालय को सूचित किया गया कि मरीजों को चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति में 'परिवहन संबंधी कुछ मुद्दे हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि जीएमसीएच के अलग-अलग कोविड-19 वार्ड में शुक्रवार तड़के भर्ती 13 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले चार दिनों में अस्पताल में रात दो बजे से सुबह छह बजे के बीच मरने वाले मरीजों की संख्या 75 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार तड़के जीएमसीएच में 26 मरीजों की, बुधवार को 21 मरीजों की, बृहस्पतिवार को 15 मरीजों की और शुक्रवार को 13 मरीजों की मौत हो गई। हाई कोर्ट चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कथित कमी के कारण जीएमसीएच में कोविड-19 के मरीजों की मौत के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। अस्पताल में मरीजों की मौत के संबंध में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि उच्च न्यायालय को राज्य का नियंत्रण अपने हाथों में ले लेना चाहिए क्योंकि शासन व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।