लखनऊ
यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। मात्र 24 घंटों में नए मामलों की संख्या दोगुने से ज्यादा बढ़ी है। बुधवार को एक़ दिन में 1230 संक्रमित मिले थे जबकि गुरुवार को बढ़कर 2600 पर पहुंच गई। हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के मामले में कुछ राहत रही। गुरुवार को प्रदेश में 9 लोगों की संक्रमण से मौत हुई जबकि एक दिन पहले बुधवार को यह संख्या 11 थी।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते एक दिन में कुल 1,24,135 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 3,49,22,434 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11,918 कोरोना के सक्रिय मामलों में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 287 मरीज इलाज करा रहे हैं जबकि बाकी सभी का इलाज सरकारी चिकित्सालयों में नि:शुल्क कराया जा रहा है। अब तक 5,99,045 लोग कोविड संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 510 लोग कोरोना से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए हैं।
कोरोना संक्रमण बढ़ने से वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में दहशत का माहौल है। गुरुवार को वाराणसी के 196 समेत पूर्वांचल में 357 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं वाराणसी और बलिया में तीन संक्रमितों की मौत हो गई है। गुरुवार को मिले संक्रमितों को अस्पताल में आइसोलेट कराया गया है। पूर्वांचल में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को वाराणसी में जहां 93 संक्रमित मिले थे वहीं गुरुवार को 196 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बलिया में 43, आजमगढ़ में 24, सोनभद्र में 24, जौनपुर में 26, गाजीपुर में 9, चंदौली में 6, मिर्जापुर में 11, भदोही में 15 और मऊ में 3 मरीज संक्रमित मिले हैं। वहीं वाराणसी में एक और बलिया में दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। पूर्वांचल के नौ जिलों में 357 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।