सुप्रीम कोर्ट के जज डीवाय चंद्रचूड हुए कोरोना संक्रमित  

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के जज डी. वाय. चंद्रचूड़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जस्टिस चंद्रचूड़ के स्टाफ का एक सदस्य भी कोविड से संक्रमित मिला है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ आइसोलेशन में चले गए हैं। बताया गया है कि जस्टिस चंद्रचूड़ का स्वास्थ्य ठीक है। जस्टिस चंद्रचूड़ इस समय कई मामलों की सुनवाई कर रहे थे। जिसमें कोरोना को लेकर दायर याचिकाएं भी शामिल हैं। जिसमें कल ही सुनवाई होनी है। ऐसे में अब बेंच में जस्टिस चंद्रचूड़ की जगह दूसरे जज को शामिल किया जा सकता है। जस्टिस चंद्रचूड़ की अनुपस्थिति के चलते कल की सुनवाई टाली भी जा सकती है।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए और 4200 और लोगों की मौत हुई है। ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में 4200 लोगों ने जान गंवाई है। अब कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई है। देश में इस समय एक्टिव केस 36,99,665 हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है।