CP Radhakrishna Met PM Modi: महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सामने आ गई हैं। रविवार को केंद्र में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
आपको बता दें कि बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था।
CP Radhakrishna Met PM Modi: PM मोदी ने किया ट्वीट
इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर ट्वीट कर के कहा- “सीपी राधाकृष्णन जी से मुलाकात की। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उनकी लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा। ईश्वर करे कि वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जो उन्होंने हमेशा दिखाया है।
Met Thiru CP Radhakrishnan Ji. Conveyed my best wishes on his being the NDA’s Vice Presidential nominee. His long years of public service and experience across domains will greatly enrich our nation. May he continue to serve the nation with the same dedication and resolve he has… pic.twitter.com/5vjFzzwUqn
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2025
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
CP Radhakrishna Met PM Modi: उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के हैं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वह काफी समय से बीजेपी, RSS और जनसंघ से जुड़े रहे हैं। इससे पहले उन्होंने झारखंड के राज्यपाल तेलंगाना के भी राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रह चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishna) 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से जुड़े थे। उन्होंने दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और केरल में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह कोयंबटूर (तमिलनाडु) से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल
- चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी- 07 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
- नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख-21 अगस्त, 2025 (गुरुवार
- नाम-निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
- अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख- 25 अगस्त, 2025 (सोमवार)
- वह तारीख, जिस दिन मतदान, यदि आवश्यक हुआ, करवाया जाएगा- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)
- मतदान का समय- पूर्वा. 10.00 से अप. 05.00 बजे तक
- वह तारीख, जिस दिन मतगणना, यदि आवश्यक हुई, करवाई जाएगी- 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)
CP Radhakrishna Met PM Modi: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए के फ्लोर लीडर्स की बैठक सोमवार को शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के आवास पर होगी। इसके अलावा कल मंगलवार को दोपहर 1 बजे कैबिनेट की बैठक भी होगी।
Read More: छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग से युवाओं और महिलाओं को मिली नई दिशा