अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान- लॉड शहर में इमरजेंसी लागू 

येरुशलम
इजरायल और फिलीस्तीन के बीच अब जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं, मंगलवार को फिलिस्तीन के हमास संगठन ने तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर पर 130 रॉकेट हमले किए हैं और येरुशलम में भारी हिंसा फैलाई है, जिसमें एक भारतीय महिला समेत 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं। हमास के इस हमले के जवाब में इजरायल ने भी गाजा पट्टी पर हमला बोला है, उसने इस दौरान एक बड़ी इमारत को निशाना बनाया है।

 रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में रहने वाले तीन आंतकी इस हमले में मारे गए हैं। इन रॉकेट अटैक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है। इससे पहले नेतन्याहू ने कहा था कि हमास ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं, अब उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जा सकता है। उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का वक्त आ गया है। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ANI ने द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि हमले के दौरान कई धार्मिक स्थलों और दुकानों में आग भी लगाई गई है।