प्रदेश में अब मूंग की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर होगी-CM शिवराज

भोपाल
 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (Farmers) के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिवराज सरकार  ने किसानों को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बाद अब मूंग की खरीदी भी समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी।इसके लिए जल्द ही पंजीयन शुरू कराया जाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि सरकार हमेशा किसानों के साथ है।

दरअसल, अभी तक शिवराज सरकार द्वारा गेहूं, चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। अभी तक गेहूं 94 लाख टन और चना 1टन से ज्यादा खरीदा जा चुका है।मानसून से पहले मूंग की फसल आ जाती है। खास करके होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, जबलपुर सहित अन्य जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती बड़े पैमाने पर होती है, ऐसे में किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कृषि विभाग ने मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारी है और इसके लिए जल्द ही पंजीयन शुरु किया जाएगा।

बता दे कि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  को पत्र लिखकर मूँग उत्पादक किसानों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने एवं समर्थन मूल्य पर मूँग की ख़रीदी करने की मांग की थी।2021 में शिवराज सरकार का यह फैसला बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।