फिरोजाबाद इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर के शैल्बी अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना हो गई। कोरोना संक्रमित पति की मौत की खबर सुन पत्नी अस्पताल गई, शव देखा और नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली थी।
कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे पति की मौत की खबर मिलते ही 35 वर्षीय पत्नी इंदौर के शैल्बी अस्पताल पहुंची और नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। तुकोगंज पुलिस के अनुसार मृतका 35 वर्षीय खुशबू जैन निवासी 159-ए आशीष नगर है। खुशबू खुद भी संक्रमित थीं और घर पर ही इलाज करवा रही थीं।
प्रॉपर्टी ब्रोकर पति राहुल का 24 अप्रैल से हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। शनिवार शाम को खुशबू को राहुल की मौत का पता चला तो अस्पताल पहुंचीं। यहां पति का शव देखने के बाद बहाने से नौवीं मंजिल पर गई। वहां से अस्पताल के भीतर ही छलांग लगा दी। कूदने की आवाज सुनते ही भाई व अन्य रिश्तेदार दौड़े, लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह वॉशरूम जाने के बहाने से ऊपर गई थीं।
बेटी और दामाद की मौत की खबर से खुशबू के परिवार में मचा कोहराम
जनपद फिरोजाबाद के कस्बा खैरगढ़ निवासी यतेंद्र जैन उर्फ पप्पू के परिजनों को जब बेटी और दामाद की की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।