बेंगलुरु
भारत में कोरोना का सितम बदस्तूर जारी है। अब तक लाखों घर कोरोना की चपेट में आकर उजड़ चुके हैं। हर रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। आलम यह है कि श्मशान घाटों में लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले हैं। बेंगलुरु में 7 श्मशान घाटों को कोरोना वायरस के मरीजों का अंतिम संस्कार करने के लिए चिह्नित किया गया था, लेकिन राजधानी में लाशों का इतना ढेर लग चुका है कि अब श्मशान घाट इन लाशों का बोझ उठाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।
जगह न मिलने की वजह से लाशों को शहर के बाहर ग्रेनाइट की खान पर जलाया जा रहा है। इसके अलावा तावारेकेरे में भी कोरोना के मरीजों के शवों का दाहसंस्कार करने के लिए एक खाली मैदान चिह्नित किया गया है। बेंगलुरु शहरी जिला आयुक्त मंजूनाथ ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में गेदनाहल्ली में एक ग्रेनाइट की खान को श्मशान घाट मे तब्दील किया गया है ताकि मृत लोगों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार हो सके। ग्रेनाइट की खान पर अंतिम संस्कार के लिए 15 लोहे के बेड तैयार किये गए हैं।
ऑक्सीजन, दवा सप्लाई से लेकर कोरोना से निपटने की तैयारियों पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई गेदनाहल्ली और तवरकेरे दोनों बेंगलुरु के पश्चिम में लगभग 6 किमी दूर स्थित हैं। गेदनाहल्ली में जहां श्मशान घाट बनाया गया है वह शहर से लगभग 25 किमी की दूरी पर है, जहां प्रतिदिन लगभग 30-40 चिताएं जलाई जा रही हैं। वहीं शहर के सात कोविड श्मशान घाट चौबीसों घंटे लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें से एक को रख-रखाव के लिए शनिवार को बंद कर दिया गया। शनिवार को कर्नाटक में 482 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई, जिनमें से 285 लोग अकेले बेंगलुरु के थे। शुक्रवार को बेंगलुरु में 346 लोगों की मौत हो गई, जोकि पिछले 15 महीनों में शहर में कोरोना से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या थी। वहीं, रविवार को बेंगलुरु में 281, जबकि कर्नाटक में 490 लोगों की मौत हुई।