रायपुर
राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन का असर दिखा। सुबह से आज सभी दुकानें बंद रहे। अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर भीड़ कम नजर आई। हालाकि अन्य दिनों में कई सारी मोहलत मिलने के कारण चहलकदमी बढऩे लगी है। लेकिन आज सुबह से दोपहर तक शहर में अच्छी बारिश के कारण भी लोग सहम गए और घरों से बाहर ही नहीं निकले। वहीं वैक्सीनेशन सेंटर्स में लोगों की भीड़ जरूर नजर आया। जैसे कि मालूम हो हर रविवार को टोटल लॉकडाउन केआदेश दिए गए हैं।













