ओडिशा में ट्रैक्टर से टकराई केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की कार

भुवनेश्वर
केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी के साथ रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां उनकी गाड़ी ओडिशा के बालासोर में ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में मंत्री समेत तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसा इतना भयानक था कि मंत्री की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
 
जानकारी के मुताबिक मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र बालासोर के बाधियेपाला गांव जा रहे थे। इसी दौरान पोडासुल इलाके में नीलगिरि-काप्तीपाड़ा रोड पर कार ने आगे जा रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिसके बाद सभी घायलों को नीलगिरि उपसंभागीय अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में मंत्री सारंगी के पैर और नाक पर चोट लगी। डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार तो दिया लेकिन पैर में दर्द की शिकायत बनी हुई है।
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद मंत्री को बालासोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना में उनके कार चालक और सहायक को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद मंत्री सारंगी ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी कार एक हादसे का शिकार हो गई, लेकिन भगवान जगन्नाथ की कृपा और माताजी के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं। मेरे नाक में मामूली चोट आई है। मेरे पीए और ड्राइवर भी ठीक हैं।