डॉ. राजेश सहाय खुफिया जानकारी एकत्रित करने के साथ कर रहे कोविड मरीजों का भी इलाज

भोपाल
कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय भूमिका एवं संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा सेवा मे विशेष योगदान के लिए  जोनल एसपी स्पेशल ब्रांच (एसबी) डॉ राजेश सहाय  को चैम्पियन आॅफ द डे के रूप मे सम्मानित किया गया है।  डॉ. राजेश सराय के पुत्र भी इन दिनों कोरोना से संक्रमित है। इसके बाद भी वे कोविड मरीजों के इलाज में विशेष योगदान दे रहे हैं।   

डॉ. राजेश सहाय वर्ष 2002 बैच के सीधी भर्ती के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने  एमबीबीएस की डिग्री गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं एमडी एनेस्थिसिया की डिग्री महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज से प्राप्त की है। कई बार इन्दौर, रतलाम पदस्थापना के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को स्वयं ही चिकित्सकीय प्राथमिक उपचार देकर जान भी वे बचाते रहे हैं। रतलाम मे एक चार वर्षीय बच्चा जो कि बोरिंग मे गिर गया था, उसकी त्वरित मदद करते हुए डॉ. सहाय ने जान बचाई थी।  डॉ. सहाय  इन दिनों पूरा दिन दो कामों में लगे हुए हैं। वे अपनी इंदौर जोन की खुफिया जानकारी एकत्रित करने का काम करते हैं। इसके साथ ही वे कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें इंदौर पुलिस ने चैम्पियन आॅफ द डे चुना है।

डॉ. राजेश सराह ने पुलिस महकमें में विभिन्न पदों पर रहते हुए 50 से अधिक अंधे कत्लों, 70 से अधिक लूट, आॅनलाईन फ्रॉड, नकली नोट, चिटफंड से सबंधित करीबन 22 अपराधों का खुलासा किया। अपने सेवाकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से अनेक प्रशंसा पत्र, 2 सिंहस्थ मेडल व केंद्रीय गृह मंत्रालय से 01 उत्कृष्ट सेवा मेडल से वे सम्मानित किए जा चुके हैं।