छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक: बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले और धान उपार्जन योजनाओं पर चर्चा

CG Cabinet Meeting
CG Cabinet Meeting

रायपुर: CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं को विधानसभा में पेश करने, और धान उपार्जन से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई।

CG Cabinet Meeting: राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में होगी पेश

कैबिनेट ने चौथे राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर तैयार एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया। यह रिपोर्ट राज्य के वित्तीय प्रबंधन और नीतियों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

CG Cabinet Meeting: फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को टैक्स फ्री घोषित

राज्य सरकार ने फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इसके तहत फिल्म के प्रदर्शन पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर (SGST) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति का अनुमोदन किया गया है।

CG Cabinet Meeting: धान एवं चावल परिवहन की नई दरें स्वीकृत

कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के अंतर्गत धान एवं चावल परिवहन दरों को मंजूरी दी। यह दरें राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर तय की गई हैं।

 

CG Cabinet Meeting: राइस मिलों को प्रोत्साहन राशि जारी

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राइस मिलों को लंबिप्रोत्साहन राशि की दूसरी किश्त जारी करने का फैसला लिया गया। इससे राइस मिल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और धान प्रसंस्करण में सुधार होगा।

 


कैबिनेट के ये निर्णय राज्य की आर्थिक और सांस्कृतिक उन्नति में सहायक होंगे। वित्तीय अनुशासन, कृषि नीतियों और सांस्कृतिक संवर्धन पर ध्यान केंद्रित कर छत्तीसगढ़ सरकार ने जनहित में प्रभावी कदम उठाए हैंl


Read More: महासमुंद में मुस्लिम समाज के दो गुटों में जमकर मारपीट; लोहे के रॉड और बेट से हमला; कई लोग घायल