पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि टीकाकरण केन्द्र पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों, इसका ख्याल रखें। सभी का टीकाकरण सुरक्षित माहौल में करायें। सीएम नीतीश ने कहा कि पहले से अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में जो टीकाकरण किया जा रहा था, अब उसकी जगह सभी लोगों का टीकाकरण की व्यवस्था स्कूलों या कॉलेजों में करें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टीकाकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की व पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पत्रकारों के टीकाकरण का उन केन्द्रों पर अलग से प्रबंध रखें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि टीकाकरण वाले स्थलों पर शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं की समुचित व्यवस्था रखें। केन्द्र पर सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीके की उपलब्धता को लेकर लगातार प्रयासरत रहे और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का अभी दौर चल रहा है। इससे लोगों के बचाव को लेकर सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।
रविवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिये पूरी तैयारी रखे। लॉकडाउन के दौरान टीका लेने के लिये लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें।