विधायक दल की बैठक के बाद आज लग जाएगी असम के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर

 नई दिल्ली 
भाजपा के नेतृत्व में असम में नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का काम पूरा कर लिया है। पार्टी नेतृत्व ने निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और प्रबल दावेदार स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा से इस मुद्दे पर विस्तृत बातचीत की है। संकेत है कि पार्टी ऐसा कोई संकेत नहीं देना चाहती है, जिससे कि पार्टी में मतभेद या केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव सामने आए। यही वजह है कि रविवार को गुवाहाटी में होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद नए नेता की घोषणा की जाएगी।

 असम में बीते छह दिनों से नए मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा नेतृत्व में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। इसका हल निकालने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने शनिवार को निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हेमंत विश्व सरमा को दिल्ली बुलाकर उनसे व्यापक चर्चा की है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर लगभग तीन घंटे तक मुलाकातों का यह दौर चला। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे। 

बैठक में सबसे पहले हेमंत विस्व सरमा को बुलाकर उनसे बात की। इसके बाद सर्बानंद सोनोवाल को बुलाया गया और उनसे बात की। इन दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकातों के बाद भाजपा नेतृत्व ने आपस में चर्चा की। फिर दोनों नेताओं को एक साथ बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के सामने पार्टी ने पूरी बात रखी और नए नेता को लेकर सहमति बना ली गई है, लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। पार्टी ने रविवार को गुवाहाटी में विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें विधिवत रूप से नए नेता का चुनाव किया जाएगा।