प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है : मंत्री सारंग

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सुधरते हालातों पर बोलते हुए कहा कि यह संतोष भरी खबर है कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। लेकिन संक्रमण की चेन को पूरी तरह से तोड़ने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा।

सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का निःशुल्क कोविड उपचार किया जायेगा। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं।

सारंग ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम और उसमें पीड़ितों के उपचार के साथ-साथ तीसरी लहर से निपटने की भी लगातार तैयारी कर रही है। 18 प्लस के टीकाकरण में तेजी लायी जा रही है।  टीकाकरण के लिए 15 मई तक 13-14 लाख  डोज आ जायेंगे। साथ ही यदि केंद्र से मंजूरी मिलती है, तो हम रूस की वैक्सीन स्पुतनिक भी खरीदेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।