छत्तीसगढ़ में हवा से अधिक फैल रहा कोरोना, डा. जैन ने किया खुलासा

रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया स्टेन की पहचान हुई है जो हवा से अधिक फैल रहा है। इसका खुलासा डा. अनिल जैन ने किया है। डा. जैन ने बताया कि हमें बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए, यदि जगह पर अधिक लोग जमा है तो वहां पर हैंड सेनेटाइजर या लिकवेट का इस्तेमाल करें और घर या अकेले कहीं पर है तो साबुन से हाथों धोएं। जो नया कोरोना वायरस आया है उसमें देखा गया है कि वह सतहों की जगह हवा में ज्यादा तेजी से फैल रहा है। हमें मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा नहीं तो यह वायरस हमें जकड़ सकता हैं।

पहले हम सब्जी को खरीदने के बाद बार-बार धोते थे क्योंकि उसकी सतहों कहीं वायरस तो नहीं होगा, लेकिन अभी जो नया स्टेन पाया गया है वह हवा से ज्यादा फैल रहा हैं। इसलिए सलाह है कि सोशल डिस्टेसिंग, कहीं आते और जाते हैं तो सिंगल मास्क की जगह डबल मास्क का उपयोग और भीड़-भाड़ वाली जगहों से जाने बचे। क्योंकि पहले में सतहों की वजह से इस संक्रमण को झेल रहे थे लेकिन यह हवा के जरिए बहुत ही तेजी से हमारे शरीर में प्रवेश कर जा रहा है और हमें पता भी नहीं चल पा रहा हैं। इस जानकारी उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्रैक करते हुए जारी किया हैं।