बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर इन दिनों ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. अपनी पत्नी की देख रेख के लिए उन्होंने अभी अपनी सभी प्रोजेक्ट्स से ब्रेक ले लिया है. हाल ही में अनुपम अपनी मां, भाई और पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए अस्पताल में पहुंचे. इसके कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी की खराब सेहत की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद अनुपम खेर ट्वीट कर ऐसी खबरों को न सिर्फ अफवाह बताया, बल्कि लोगों से रिक्वेस्ट भी की, 'कृपया निगेटिव खबरें न फैलाएं और सभी लोग सेफ रहें'.
किरण खेर की सेहत को लेकर अनुपम खेर ने ट्वीट किया. उन्होंने किरण के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘किरण के स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें हैं. यह सब गलत है. वह बिल्कुल ठीक हैं. यही नहीं उन्होंने आज दोपहर को कोविड का दूसरा वैक्सीनेशन लिया. मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि इस तरह की निगेटिव खबरें ना फैंलाएं. धन्यवाद. सुरक्षित रहें.'
अनुपम खेर के बयान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'किरण ठीक हैं, सुनकर अच्छा लगा. हम उन्हें संसद में अच्छी तरह से वापस देखने के लिए उत्सुक हैं'. कांग्रेस नेता ने अनुपम खेर और किरण खेर को टैग करते हुए ये बातें लिखीं हैं. शशि थरूर के अलावा दोनों के फैंस लगातार उनके जल्द सेहतमंद होने की बात कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 31 मार्च) को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था, फिलहाल वो इलाज के बाद ठीक हो रही हैं. यही कारण है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए शहर (चंडीगढ़) में नहीं आ पाएंगी. इस खबर के बाद खुद अनुपम खेर ने न अपने बेटे सिकंदर के साथ एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि किरण मल्टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्लड कैंसर से पीड़ित है. वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से कहीं अधिक मजबूत बनकर इससे बाहर आएंगी.














