नई दिल्ली
देशभर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बार स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा है। देश में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं जेईई मेन और जेईई एडवांस के टाले जाने के बाद अब तक मेडिकल सेक्टर की चार बड़ी परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AIAPGET) 2021 को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा न्यूनतम तीन महीने के लिए टाल दी गई है। देश में कोरोना महामारी के मामले चरम पर आ रहे हैं। ऐसे में एनटीए जेईई मेन और कई अन्य प्रवेश परीक्षाओं को भी स्थगित कर चुका है।
इन परीक्षाओं की नई तारीख संक्रमण के प्रसार स्थिति की समीक्षा के बाद घोषित की जाएंगी। अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के स्थगन की सूचना बुधवार 05 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट घोषित की गई है। वहीं ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे, अब वे इससे संबंधित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर पढ़ सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर (AIAPGET) 2021 प्रवेश परीक्षा 07 जून को होनी थी। एआईएपीजीईटी 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी अनॉउंसड एट लेटर स्टेज पर किया जाएगा। एआईएपीजीईटी 2021 परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर पर भी जारी किया है।
इसके मुताबिक अगर किसी अभ्यर्थी को एग्जाम से जुड़ी कोई भी डिटेल चाहिए तो वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस परीक्षा 120 मिनट के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं।
वहीं प्रत्येक सही आंसर के लिए चार अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत आंसर देने पर एक अंक काट दिया जाता है। अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (AIAPGET 2021) का आयोजन आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा के प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।