नई दिल्ली । Atishi today : भारत की राजधानी दिल्ली की राजनीति में आज को एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आज आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी ।
आतिशी को नेता चुना गया
Atishi today : अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दल द्वारा आतिशी को नेता चुना गया। आतिशी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नई सरकार बनाने का दावा पेश किया और उपराज्यपाल से मिलकर शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की।
आतिशी का शपथ ग्रहण समारोह आज 21 सितंबर को शाम 4:30 बजे
Atishi today : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का शपथ ग्रहण समारोह आज 21 सितंबर को शाम 4:30 बजे आयोजित होगा । मुख्यमंत्री के साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे, जो नई सरकार की दशा और दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Atishi today : आतिशी को बहुमत सिद्ध करना होगा
शपथ ग्रहण समारोह के बाद आतिशी को बहुमत सिद्ध करना होगा इसे मद्दे नज़र रखते हुए दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। इस सत्र के दौरान, सरकार को बहुमत सिद्ध करना होगा, जो सरकार की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण होगा
Atishi today : केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। केजरीवाल ने कहा था कि वह अब तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं देती। इस ऐलान के बाद केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात कर पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में आतिशी वित्त, शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
Atishi today : आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। सुषमा स्वराज का कार्यकाल काफी छोटा रहा था। लेकिन शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं थीं।