चाकू और हसिया से दोस्त को दो भाईयों ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

रायपुर। गुरुवार की देर रात को मोबाइल वापस करने की बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया और दो भाईयों ने मिलकर घर में रखे चाकू और हसिया से उस पर हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे दोस्त पर भी हमला कर दिया, जहां उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उरला पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही दोनों हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि झम्मन यादव, हिरेंद्र देवागंन, सुभाष, करण व कार्तिक आपस में मोहल्ले के रंगमंच में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही रविकांत तिवारी वहां पहुंचा और हिरेंद्र से मोबाइल को नंबर सेव करने के लिए मांगा, जिस पर हिरेंद्र ने अपना मोबाइल रविकांत को दिया। इसके बाद रविकांत मोबाइल को लेकर अपने घर चला गया। थोड़ी देर के बाद जब हिरेंद्र अपने साथियों के साथ मोबाइल वापस मांगने रविकांत के घर पहुंचा तो उसने मोबाइल लेने की बात से साफ इंकार कर दी, इसके बाद उनके बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान रविकांत का भाई दीपक तिवारी घर से निकल आया और दोनों ने मिलकर घर से चाकू तथा हसिया निकालकर लाया और झम्मन यादव पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विवाद को देखकर बीच-बचाव करने आए हिरेंद्र देवागंन की भी हत्या करने की नियत से रविकांत व दीपक तिवारी ने चाकू से उसके पीठ पर वार किया है। इस हमले में हिरेंद्र को गंभीर अवस्था में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलते ही उरला पुलिस मौके पर पुलिस और दोनों भाईयों रविकांश व दीपक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।