UP 14 Lok Sabha seats Voting: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी,स्मृति ईरानी सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

UP 14 Lok Sabha seats Voting
UP 14 Lok Sabha seats Voting

लखनऊ | UP 14 Lok Sabha seats Voting: 2024 के आम चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 57. 79 प्रतिशत मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ । इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति और दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

इन प्रमुख सीटों पर शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत

UP 14 Lok Sabha seats Voting: अमेठी में शाम पांच बजे तक 52.68% मतदान हुआ है। इसी तरह रायबरेली में 56.26%, लखनऊ में 49.88%, फतेहपुर में 54.56%, कैसरगंज में 53.92% मतदान हुआ।

UP 14 Lok Sabha seats Voting: सपा ने चुनाव आयोग से की मांग

कैसरगंज लोकसभा की तरबगंज विधानसभा में बूथ संख्या 351, 352, 353, 354 पर भाजपा के लोगों द्वारा फर्जी मतदान करवाए जाने की सूचना मिल रही है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।

UP 14 Lok Sabha seats Voting: अयोध्या में वोट डालने से रोकने का आरोप

फैजाबाद लोकसभा की अयोध्या विधानसभा में बूथ संख्या 156 पर भाजपा सांसद के लोग सपा समर्थकों को वोट डालने से रोक रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है, साथ ही निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: LITERARY LIFE: गोसाईं दत्त से बदलकर अपना नाम “सुमित्रानंदन पंत” रख लिया स्मृति

UP 14 Lok Sabha seats Voting: बार-बार ईवीएम हो रही खराब

बांदा लोकसभा सीट की चित्रकूट विधानसभा में बूथ संख्या 294 पर बार-बार ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त हो रही है, मतदाताओं को परेशानी हो रही है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।

UP 14 Lok Sabha seats Voting: 100 साल की रसीदा ने डाला वोट

मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जालौन के उरई के मोहल्ला बघोरा मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 308 में 100 वर्षीय रसीदा खातून ने मतदान करने पहुंची।

 UP 14 Lok Sabha seats Voting: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी,स्मृति ईरानी सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
100 वर्षीय रसीदा खातून

UP 14 Lok Sabha seats Voting: बांदा-चित्रकूट में शाम छह बजे तक 59.17 फीसदी मतदान

जिलाधिकारी राहुल पांडेय के अनुसार शाम 6 बजे तक हमीरपुर में 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी फाइनल मतदान प्रतिशत आना बाकी है।

यह भी पढ़ेंLITERARY LIFE: गोसाईं दत्त से बदलकर अपना नाम “सुमित्रानंदन पंत” रख लिया स्मृति

UP 14 Lok Sabha seats Voting: हमीरपुर में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में बुंदेलों ने 60.36 फीसदी मतदान किया। मतदाताओं में उत्साह के चलते फर्स्ट डिवीजन मिली है। हालांकि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो फीसदी मतदान कम हुआ है।

UP 14 Lok Sabha seats Voting: ललितपुर के गांव सोल्दा में हुआ 100 फीसदी मतदान

जहां एक ओर देश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पढ़े-लिखे लोगों को मतदान केंद्र तक जाने के लिए तरह-तरह से प्रेरित किया जा रहा है। वहीं ललितपुर के महरौनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव सोल्दा के मतदाताओं ने दोपहर एक बजे तक 100 फीसदी मतदान कर नजीर पेश की।