नयी दिल्ली: (भाषा)| Big Khabar : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने कश्मीर में डल झील की ‘‘बिगड़ती स्थिति’’ पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण समिति सहित कई प्राधिकारों से जवाब मांगा है।
प्रदूषण और शहरीकरण से कश्मीर में डल झील की स्थिति खराब
Big Khabar : एनजीटी एक मामले की सुनवाई कर रहा था, जिसमें उसने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया। इस रिपोर्ट में कहा गया था, ‘‘नगरपालिका के सीवेज, प्रदूषण और शहरीकरण के कारण कश्मीर में डल झील की स्थिति खराब हो रही है और इसका प्रभाव हांजी लोगों (हाउसबोट में रहने वाले) के जीवन पर भी पड़ रहा है।’’
Big Khabar : पर्यावरण नियमों के अनुपालन के संबंध ‘‘गंभीर मुद्दा’’ उठाया गया
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीवेज के कारण झील में मछलियों के जीवन पर संकट पैदा हो गया है।
Read More : Big News Delhi: केजरीवाल की दस गारंटी, इंडिया समूह की सरकार बनने पर लोगों का होगा मुफ्त इलाज
Big Khabar : पीठ ने कहा कि एक समय लोग इस झील का पानी पीते थे, लेकिन आज इसका उपयोग मुंह धोने के लिए भी नहीं किया जा सकता है।
Big Khabar : आठ मई को पारित एक आदेश में, अधिकरण ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में पर्यावरण नियमों के अनुपालन के संबंध में एक ‘‘गंभीर मुद्दा’’ उठाया गया है।
इसने कहा कि प्रतिवादी सुनवाई की अगली तारीख यानी 21 अगस्त से पहले अपना जवाब दाखिल करें।
भाषा शफीक अविनाश
(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार