SECL में अस्थायी कान्ट्रेक्ट आधार पर चिकित्सकों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी

 

सार्वजनिक उपक्रम तथा कोलइण्डिया की अनुषंगी कम्पनी एसईसीएल में कोविड-ंउचय19 के ईलाज एवं बचाव के लिए अस्थायी कान्ट्रेक्ट आधार पर चिकित्सकों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। प्राप्त सूचना अनुसार इस हेतु एमबीबीएस योग्यताधारी चिकित्सकों के 42 पद तथा एनस्थेसिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, साईकियाट्रिस्ट आदि स्पेसलाईजेशन के 8 पद विज्ञापित किए गए हैं। अस्थायी कान्ट्रेक्ट की अवधि 31.03.2022 तक होगी। इस हेतु चयनित
चिकित्सकों की सेवाएँ, कोविड के साथ-ंउचयसाथ कम्पनी के चिकित्सा विभाग से जुड़े अन्य दायित्वों के निर्वहन में भी ली जा सकेगी। अन्य शर्तों के अधीन एमबीबीएस योग्यताधारी जनरल ड्यूटी मेडिकल अधिकारियों को प्रति माह 90 हजार रूपये तथा स्पेसलाईजेशन वाले चिकित्सकों के लिए प्रति माह 1 लाख 25 हजार रूपये का सकल वेतनमान
भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा नियमों, सेवा शर्तों
आदि के लिए एसईसीएल के वेबसाईट www.secl-cil.in देखा जा सकता |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here