STOCK MARKET : सेंसेक्स निफ्टी 7.30 अंक फिसले…दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में तेजी रही

Closed Stock Market
Closed Stock Market
मुंबई 24 नवंबर | STOCK MARKET : विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, आईटी, तेल एवं गैस और टेक समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिर गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.77 अंक टूटकर 65970.04 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.30 अंक फिसलकर 19794.70 अंक रह गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत चढ़कर 33,610.39 अंक और स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,807.29 अंक पर पहुंच गया।
STOCK MARKET: Sensex Nifty slipped 7.30 points...Unlike the big companies, small companies remained bullish.
Sensex Nifty
इस दौरान बीएसई में कुल 3814 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1872 में बिकवाली जबकि 1805 में लिवाली हुई वहीं 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के नौ समूह नुकसान में रहे। इस दौरान सीडी 0.05, ऊर्जा 0.22, एफएमसीजी 0.49, आईटी 0.88, दूरसंचार 0.25, ऑटो 0.03, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.36, तेल एवं गैस 0.42 और टेक समूह के शेयर 0.89 प्रतिशत गिर गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, हांगकांग का हैंगसेंग 1.96 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.10 और जापान का निक्केई 0.52 प्रतिशत मजबूत रहा।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 18 अंक फिसलकर 66,000.29 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 66,101.64 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली के दबाव में यह दोपहर बाद 65,894.05 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 66,017.81 अंक के मुकाबले 0.07 प्रतिशत उतरकर 65970.04 अंक पर रहा।
वहीं, निफ्टी आठ अंक बढ़कर 19,809.60 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,832.85 अंक के उच्चतम जबकि 19,768.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,802.00 अंक की तुलना में 0.04 प्रतिशत फिसलकर 19,794.70 अंक पर आ गया।
इस दौरान सेंसेक्स की गिरावट पर रही प्रमुख कंपनियों में एचसीएल टेक 1.55, विप्रो 1.54, टीसीएस 1.46, टेक महिंद्रा 0.98, टाटा मोटर्स 0.91, इंफोसिस 0.88, भारती एयरटेल 0.74, टाटा स्टील 0.63, आईटीसी 0.57, सन फार्मा 0.45, मारुति 0.23, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.22, पावर ग्रिड 0.14 और रिलायंस 0.09 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, एक्सिस बैंक 0.91, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.81, एचडीएफसी बैंक 0.68, आईसीआईसीआई बैंक 0.61, एनटीपीसी 0.47, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.44, कोटक बैंक 0.38, एशियन पेंट 0.25, एलटी 0.21 और एसबीआई ने 0.06 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here