प्रयागराज
यूपी पंचायत चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने जिला पंचायत वार्ड उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। प्रयागराज में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष रेखा सिंह को मांडा तृतीय से मैदान में उतारा गया है। खास बात यह है कि 1996 से तकरीबन ढाई दशक तक जिला पंचायत की राजनीति में दबादबा रखने वाली सांसद केशरी देवी पटेल ने इस चुनाव में वॉकओवर दे दिया है। निवर्तमान टीम में उनकी दो बहुएं लक्ष्मी व रिचा सिंह सदस्य थीं। लेकिन इस चुनाव में उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विधायक बारा डॉ. अजय कुमार, नीलम करवरिया, राजमणि कोल आदि ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।
जिला पंचायत वार्ड की 84 सीटों में से 37 पर भाजपा ने महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। प्रतापपुर प्रथम से ज्योति सिंह, द्वितीय अरविंद सरोज, तृतीय अरविंद विश्वकर्मा व चतुर्थ रामकुमार भारतीय, धनुपुर प्रथम से अनिल सिंह, द्वितीय आशीष कुमार सोनी, तृतीय सरोज श्रीवास्तव, चतुर्थ रेनु यादव व पंचम लालजी बिंद, हंडिया प्रथम राम आधार बिंद, द्वितीय वेद प्रकाश शुक्ल, तृतीय अम्बुज पांडेय, चतुर्थ डॉ. वीके सिंह, सैदाबाद प्रथम धर्मादेवी बिंद, द्वितीय सावित्री देवी, तृतीय मंजू देवी पटेल, चतुर्थ श्यामा देवी व पंचम नंदनी त्रिपाठी, बहादुरपुर प्रथम रामलली, द्वितीय सुरीता सिंह पटेल, तृतीय लक्ष्मीकांत स्वर्णकार व चतुर्थ उर्मिला सिंह, सहसों प्रथम आशीष कुमार भारतीय व द्वितीय नेहा सिंह पटेल, बहरिया प्रथम कंचन पटेल, द्वितीय इन्द्रजीत सरोज, तृतीय संगीता पटेल, चतुर्थ अशोक कुमार सरोज, फूलपुर प्रथम मिथलेश कुमार बिंद, द्वितीय समरजीत मौर्य, तृतीय आशा सिंह पटेल व चतुर्थ सुरेन्द्र कुमार मौर्य, सोरांव प्रथम मालती देवी, द्वितीय राजदेव पासी, तृतीय तुलसी राम सरोज, मऊआइमा प्रथम जय प्रकाश पटेल, द्वितीय ध्रुवसेन यादव हिन्दू, तृतीय कुलदीप पांडेय व चतुर्थ हरिश्चन्द्र, होलागढ़ प्रथम संजय द्विवेदी, द्वितीय श्रद्धा त्रिपाठी व, तृतीय सुधा त्रिपाठी, श्रृंगवेरपुर धाम प्रथम मीनू देवी, द्वितीय शिव बाबू त्रिपाठी, तृतीय पंकज पांडेय, कौड़िहार प्रथम गायत्री विश्वकर्मा, द्वितीय सरिता पटेल, भगवतपुर प्रथम उषा देवी, द्वितीय मुरारी लाल भारतीया, तृतीय रेखा देवी, चाका प्रथम गुड़िया भारतीय, करछना प्रथम कृष्ण कान्त निषाद, द्वितीय त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, तृतीय सुबोध सिंह, चतुर्थ सेवा लाल पटेल व पंचम विष्णु प्रसाद शुक्ल, कौंधियारा प्रथम अनीता देवी, द्वितीय प्रतीक कुमार, तृतीय राजेश कनौजिया, जसरा प्रथम सुरेन्द्र सिंह, द्वितीय अनिल मिश्र, तृतीय जय सिंह पटेल, चतुर्थ आलोक कोल, शंकरगढ़ प्रथम सावित्री देवी, द्वितीय अनीता देवी, तृतीय अशफीर्लाल सोनकर, मेजा प्रथम शान्ती देवी, द्वितीय प्रेम शंकर शुक्ल उर्फ मुन्न, तृतीय नीलम पटेल, चतुर्थ जयशंकर पांडेय, उरुवा प्रथम सतीश चन्द्र मिश्रा, द्वितीय प्रतिमा शुक्ला, तृतीय आरती सिंह, चतुर्थ रंजीता श्रीवास्तव, मांडा प्रथम अजीतेश श्रीवास्तव, द्वितीय सविता त्रिपाठी, तृतीय रेखा सिंह, चतुर्थ उपमा देवी, कोरांव प्रथम आरती देवी कोल, द्वितीय हरिकृष्ण द्विवेदी, तृतीय कुसुम केशरवानी, चतुर्थ संजय कुमार, पंचम रामकली मौर्य व षष्टम प्रीतम पांडेय को टिकट मिला है।