केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NIA रायपुर शाखा का उद्घाटन किये

रायपुर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NIA रायपुर शाखा कार्यालय सेक्टर 24 में स्थित  के उद्घाटन किये। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता,मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, भाजपा की नेत्री सरोज पांडेय,धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा उपस्थित थे । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोला त्यौहार की प्रदेशवासियों को बधाई दी।

आज पोला का त्यौहार है, सभी को बधाई, वामपंथ हमें विरासतसमें मिली, जवान शहीद हुए, जनहानि हुई आज नक्सलवाद पर बहुत हद तक लगाम है. छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां धन्यवाद की पात्र हैं. बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे।

इस के बाद वे साइंस कॉलेज के दीनदयाल ऑडिटोरियम में पीएम नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे।