57 किलोग्राम फाइनल में पहलवान रवि दहिया को रजत पदक मिला

टोक्यो

रेसलिंग में आज भारतीय पहलवान रवि दहिया इतिहास रचने से चूक गये। फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वेट कैटगरी के फाइनल मैच में रुस के पहलवान जाउर उगुएव ने उन्हें हरा दिया। अब उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा। भारतीय रेसलर रवि दहिया ने बुधवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के पहलवाल सनायेव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में रवि दहिया अपने सिल्वर मेडल को गोल्ड में तब्दील करने की कोशिश कर रहे थे। वैसे रवि दहिया और रूसी रेसलर उगुएव ओलंपिक के पहले भी एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में दोनों का मुकाबला हुआ था, जिसमें रवि ने उगुएव को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन 6-4 से हार गए थे। मुकाबले की शुरुआत से ही रूसी पहलवान जवूर उगुएव ने अपनी बढ़त बना ली थी, जिसे रवि दहिया कड़ी टक्कर देने के बाद भी अंत तक खत्म नहीं कर पाए। रवि ने पहले पीरियड की शुरुआत में 2-2 की बराबरी कर ली थी, लेकिन फिर रूसी पहलवान ने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर को 4-2 कर दिया था। इसके बाद रूसी पहलवान ने रवि को कोई मौका नहीं दिया। एक समय पर जवूर उगुएव 7-2 से आगे चल रहे थे, लेकिन तभी रवि दहिया ने दो पॉइंट और हासिल कर लिए, लेकिन मुकाबला नहीं हासिल कर सके।

रवि दहिया ने की सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी

यह भारत और रवि दहिया के लिए बड़ी उपलब्धि है। रवि दहिया ने ओलंपिक में पहली बार हिस्सा लिया था और मेडल जीतकर लौट रहे हैं। भले ही रवि दहिया गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सके हैं, लेकिन कुश्ती में उन्होंने सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 2008 के बीजिंग ओलंपिक के बाद से ही भारत लगातार कुश्ती में मेडल हासिल कर रहा है। रवि दहिया ने कुश्ती में दूसरा सिल्वर जीता है, उनसे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचे पहलवान सुशील कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

विनेश फोगाट और अंशु मलिक की हार से निराशा

इससे पहले दिन में विनेश फोगाट के मुकाबले में भारत को निराशा का सामना करना पड़ा था। विनेश फोगाट को बेलारूस की पहलवान के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा। वहीं पहलवान अंशु मलिक भी ब्रॉन्ज मेडल में रूस की पहलवान वलेरिया कोबलोवा को हार का सामना करना पड़ा। वह 57 किलोग्राम भारवर्ग के रेपेचेज मुकाबले में उतरी थीं।