लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कराए गए आईएएनएस-सी वोटर स्नैप पोल के एक सर्वे में 52 फीसदी लोगों ने भाजपा के फिर से सत्ता में आने की बात कही है। आईएएनएस-सी वोटर स्नैप पोल की ओर से कहा गया है कि 52 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ के 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने और 37 फीसदी ने उनके सत्ता से बाहर हो जाने की बात कही है। ये सर्वे योगी आदित्यनाथ के लिए काफी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के समय उत्तर प्रदेश से काफी विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई थीं। कई नदियों में लाशें बहती दिखी थीं।
वहीं जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं रही। हालांकि पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर ज्यादातर भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं लेकिन इसको लेकर सरकार पर ताकत के दुरुपयोग के भी आरोप लगे हैं। ऐसे में 52 फीसदी लोगों का योगी आदित्यनाथ के लौटने की बात कहना उनके लिए एक राहत की बात है।
2017 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की थी। उसे बहुमत से भी कहीं ज्यादा 312 सीटों पर जीत मिली थी। सपा को 47, बसपा को 19 तो कांग्रेस को सिर्फ सात सीटें इस चुनाव में मिली थीं। बीजेपी की जीत के बाद गोरखपुर से आने वाले योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया गया था। योगी आदित्यनाथ बतौर सीएम साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी मार्च में चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा के ऊपर 2017 का प्रदर्शन दोहराने की एक चुनौती है।