बेमेतरा,
जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा की पहचान राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. शीतऋतु के आगमन के साथ ही यहां देश, विदेश से बड़ी संख्या मे प्रवासी पक्षी रहवास करने आते है. यहां की आद्रभूमि प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल है. गिधवा परसदा में पक्षी गणना सुबह 6 से 9 बजे तक प्रथम सत्र एवं अपरान्ह 3 शाम 6 बजे तक प्रारंभ किया गया है.
विदित हो कि डीएफओ दुर्ग धम्मशील गणवीर के निर्देशानुसार बेमेतरा एवं दुर्ग जिला मे वन्यजीव सप्ताह 3 से 8 अक्टूबर तक मनाया गया. वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत
निबंध, फोटोग्राफी, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा वन्यजीव सुरक्षा मैराथन का आयोजना किया गया.
इसी तारतम्य में 7 अक्टूबर से ग्राम गिधवा मे पक्षी गणना प्रारंभ हुआ है. इसे आगे ग्राम नगधा, परसदा, मुरकुटा एवं एरमशाही तथा आसपास जलाशयों के पास 21 अक्टूबर तक किया जायेगा. उप वनमण्डलाधिकारी टीआर साहू द्वारा जानकारी दी गई. पक्षी गणना प्रशिक्षण वन्यजीव विज्ञानी कौशिक सरकार द्वारा दिया गया. प्रतिभागी के रुप में राकेश साहू, थानसिंह वर्मा तथा गणमान्य नागरिक सहित वालंटियर महिला पुरुष शामिल हुए.















