500 मीटर लंबा तिरंगा और क्रांतिकारियों की वेशभूषा में निकलेगी तिरंगा यात्रा

एक्स आर्मी, वीरता पुरस्कार बच्चे, महिला धुमाल पार्टी, बुलेट गर्ल पायलेटिंग होगा आकर्षण का केंद्र

रायपुर

आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा विविधता लिए निकलेगी । सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर के हिन्द स्पोर्टिंग मैदान से विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी इस विशाल तिरंगा यात्रा में 500 मीटर लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र होगा साथ ही एक्स आर्मी के जवान हाथो में तिरंगा लिए तिरंगा रैली की अगुआई करेंगे रैली के आरम्भ में 15 बुलेट गर्ल तिरंगा किये रैली की पायलेटिंग करेंगी उसके पीछे भारत माता का विशाल कट आउट होगा साथ ही विभिन्न क्रांतिकारियों की वेशभूषा में जैसे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण किये हजारों छात्र सम्मिलित, होंगे छ्त्तीसगढ़ की पहली महिला धुमाल पार्टी की महिलाएं छत्तीसगढ़ी परिधान में ढोल ताशो के साथ रैली की शोभा बढ़ाएंगी कालेज से NSS का ग्रुप NCC के कैडेट्स भी तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे छ्त्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद के साथ वीरता पुरस्कार वाले बच्चे घोड़े पर सवार रहेंगे
संस्था नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की तिरंगा यात्रा के आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य आमजनों में देश के प्रति भक्ति की भावना पैदा करना है हम अपने धार्मिक त्योहार दीपावली होली ईद गुरुनानक जयंती महावीर जयंती को घर घर का त्योहार मानकर मनाते है लेकिन राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 15 अगस्त को सरकारी आयोजन तक ही सीमित रखते है जिस तरह धार्मिक त्योहारों पर शोभायात्रा निकाली जाती है उसी तरह राष्ट्रीय पर्वो पर भी शोभायात्रा निकले उल्लेखनीय है क़ी सन्स्था नवसृजन मंच द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार घर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष यह आयोजन देशभर में हो रहा यह हर्ष का विषय है सँस्था नवसृजन मंच के साथ बहुत सी संस्थाओ की भी इस आयोजन में सहभागिता है
तिरंगा यात्रा हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड से आरम्भ होकर लाखेनगर पुरानी बस्ती बूढ़ातालाब के पास से धरना स्थल श्याम टाकीज बिजली आफिस होते हुए कोतवाली चौक से छोटापारा सुभाष स्टेडियम पहुचेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here