5 जुलाई तक मुंबई की ट्रेनें फुल, 14 जून से अतिरिक्त फेरे

 लखनऊ 
कोरोना कर्फ्यू हटते ही अप्रवासी श्रमिक वापस मुंबई लौटने लगे है। आलम यह कि बीते तीन दिनों में लखनऊ से मुंबई की सभी ट्रेनों में वेटिंग का आकड़ा 400 के पार कर गया। जानकारी के मुताबिक पिछले साल लॉकडाउन के बाद से मुंबई की ट्रेनों में इतनी लंबी वेटिंग पहली बार देखी गई है। यही वजह है कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से रेलवे 14 जून से अतिरिक्त ट्रेनों के फेरे बढ़ाकर वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को राहत देगा। ये आधा दर्जन लखनऊ के रास्ते मुंबई तक जाएंगी। 

लखनऊ से रवाना होने वाली पुष्पक और लखनऊ एलटीटी स्पेशल ट्रेनों के सभी क्लास में वेटिंग पहुंच गई है। कुशीनगर, गोरखपुर पनवेल, गोरखपुर एलटीटी जैसी ट्रेनों में भी वेटिंग 360 के पार है। ट्रेन नंबर 02533 पुष्पक में फस्ट एसी में 30 जून तक वेटिंग, सेकेंड एसी में 26 जून, थर्ड एसी में 29 जून व स्लीपर में पांच जुलाई तक वेटिंग है। वहीं ट्रेन नंबर लखनऊ एलटीटी के एसी क्लास में  तीन जुलाई तक और स्लीपर में पांच जुलाई तक वेटिंग 305 पहुंच गई है।