प्रियंका गाँधी वाड्रा ने सरकार पर आरोप संसद में महंगाई पर बहस नहीं होने दी.

दिल्ली

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने सरकार पर आरोप लगाते टिवीट किया कि केंद्र सरकार ने संसद में महंगाई पर बहस नहीं होने दी और सत्र खत्म होते ही कह दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे।

क्या संसद में इसीलिए महंगाई पर बहस नहीं होने दी गई?

क्या पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने चाहिए?

विपक्ष जासूसी कांड पर बहस की मांग से पीछे हटने को राजी नहीं थे तो सरकार भी विपक्षी दलों के दबाव में चर्चा की मांग पर मानने को तैयार नहीं थे । सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कायम इस गतिरोध के चलते आठवें दिन भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ और कामकाज सुचारु रूप से नहीं हो पाया। हंगामे-नारेबाजी के बीच सरकार ने लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक विधेयक पारित करा लिया।